गुरुवार, अप्रैल 08, 2010

नेता बनाने की दुकान

एक आदमी ने नेता बनाने की दुकान खोली। उसने अपनी दुकान का विज्ञापन दिया। इस विज्ञापन में उसने लिखा तीन दिन में नेता बनिए। कई युवा लोग उस दुकान पर पहुंचे। दुकान खोलने वाले ने कहा- आज आपका क्वालिटी टेस्ट का इंटरव्यु होगा। इसके लिए पांच सौ जमा कीजिए। कई युवाओं ने जमा कर दिए। दूसरे दिन सभी युवा पहुंचे तो दुकानदार ने कहा- दो घंटे तक उन्हें बिठाए रखा फिर कहा, आज आपकी छुट्टी है कल आइए। तीसरे दिन एक युवा जिसने क्वालिटी टेस्ट के पैसे नहीं दिए थे, युवाओं के बीच में खड़ा था। वह नारे लगवा रहा था-नेता बनाओ प्रशिक्षण दुकान हाय हाय... नेता बनाओ प्रशिक्षण दुकान हाय हाय... दुकानदार आया बोल बेटा तुम नेता बनने के क्वालिटी टेस्ट में पास हो गए हो। तुम तीन महीने का प्रशिक्षण लो। लड़के ने कहा हम अलग में बात करेंगे। अभी तो मैं धरने पर हूं। एक घंटे बाद धरना खत्म हो गया। लड़का दुकानदार के पास गया। दुकानदार ने कहा पांच हजार लो ये, तुम पास हुए। लड़के ने कहा इनसे धरना केवल 10 दिन तक स्थगित किया जा सकता है। दुकानदार ने कहा लो बीस हजार लड़के ने कहा अब ठीक है धरना स्थगित किया जाता है। दुकानदार ने कहा तुम तो नेता ही बन गए। वाह अब में कहूंगा कि इस दुकान से एक नेता बना है।

कोई टिप्पणी नहीं: