यकीन का कांच
खिड़कियों में किरणों के जाले दिखते हैं
सूरज का पता मिलता नहीं
ये वक्त कैसी षक्ल लेके आया है
मेरी जिंदगी में अपनी शक्ल देखता है
मुझे बार बार तोड़ने पड़ते हैं किरणों के जाले
हाथ में थोडी सी रोशनी रह जाती हैं
रोशनी से देख रहा हूं जामने के हरफ
धूप से लिख रहा हूं
यकीन के कांच पर-बहुत याद आती है
हम वर्षो से नहीं मिले ऐसा लगता है
और यकीन का कांच टूटता नहीं
1 टिप्पणी:
बहुत अच्छी प्रस्तुति। हार्दिक शुभकामनाएं!
आयी हो तुम कौन परी..., करण समस्तीपुरी की लेखनी से, “मनोज” पर, पढिए!
एक टिप्पणी भेजें